Vastu Shastra : Halat / Condition (SK-56)


हालत हालत डाँवा-डोल हो, दिन-दिन उतरे वेट । डाक्टर देखे आपको, बढ़ती जाये रेट । बढ़ती जाये रेट, होय जब जेबें खाली । सीख एक्यूप्रेशर, बजा तू प्यारे ताली ।। कह ‘वाणी’ कविराज, दूर यूँ करदो आफत । मकान वास्तुनुसार, आपकी सुधरे हालत ।।
शब्दार्थ:: डांवा डोल = अस्वस्थ,वेट = शरीर का वजन, रेट = फीस, एक्यूप्रेशर = एक चिकित्सा पद्धति जिसमें मरीज से ताली भी बजवाई जाती है, आफत = परेशानी

भावार्थ: एक गृहस्वामी की शारीरिक हालत ज्यों ज्यों कमजोर होती गई व वजन घटता गया, त्यों-त्यों लालची डॉक्टर अपनी फीस बढ़ाता गया ।इलाज कराते-कराते जब जेबें पूरी खाली हो गई, तब डॉक्टर ने उसे एक्यूप्रेशर विधि के नाम से मुफ्त उपचार के दौरान तालियाँ बजाने की सलाह दी ।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि हे रोगियों ! विश्वास करें, भवन में वास्तु सिद्धांतों के अनुरूप तनिक हेर-फेर करने मात्र से आपके असाध्य रोग भी ठीक हो जाएंगे ।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan