Vastu Shastra: Shaly Shodhan/ (SK-95)



शल्य-शोधन शल्य-शोधन जहाँ करें, खड्डा दे खुदवाय। सिर जितना गहरा करें, मिट्टी दे फिंकवाय ।। मिट्टी दे फिकवाय, शुद्ध मिट्टी मंगवाय । बुला नक्शा नवीस, नवीन नक्शा बनवाय ।। कह ‘वाणी’ कविराज, होय वहाँ वास्तु-पूजन। रहे पीढ़ियाँ सात, करो मित्र शल्य-शोधन ।।


शब्दार्थ: : शल्य-शोधन = भूमि का शुद्धिकरण, नवीन : नया
भावार्थ:

भूमि का शल्य-शोधन करने के लिए गृह-स्वामी के सिर के बराबर गहरा उस आवासीय भूखण्ड पर चारों ओर से खड्डा खोद कर सारी मिट्टी बाहर फिंकवानी चाहिए। उस पूरे खड्डे को पुनर: ताजा मिट्टी से भरना चाहिए। निर्माण कार्य के पूर्व नक्शा नवीस आर्किटेक्ट व वास्तुकारों की मदद से वास्तु नियमानुसार आधुनिक नक्शा बनवाना चाहिए।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि श्रेष्ठ वैदिक ब्राह्मण द्वारा वास्तु पूजन कराने के पश्चात निर्माण-कार्य प्रारंभ करने से सात-सात पीढ़ियां बड़े आनंद से रहती हैं।
वास्तुशास्त्री: अमृत लाल चंगेरिया 




कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan