Worlds first Vastu blog in laughing poetry.__________ मेरी वेब साईट मेरे निजी ख्यालों का यानि कि जिंदगी से जुड़े हुए रूहानी नजरियों का वो कागजी पुलिंदा है जो ठसाठस भरे हुए बैंक लोकर्स से भी लाखों गुना ज्यादा अपनी जाईन्दा औलादों की तरहां बेहद अजीज है।
पानी की टंकी
वास्तु विज्ञान के अनुसार, पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा के मध्य की ओर लगानी चाहिए। इस दिशा में छत के अन्य भागों से ऊंचा चबूतरा बनाकर भी पानी की टंकियां रखी जा सकती हैं। वास्तु नियमानुसार यह बहुत ही शुभ होता है।
Labels:
#vastu#vastutips
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कॉपीराइट
इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan
© Chetan Prakashan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें