Worlds first Vastu blog in laughing poetry.__________ मेरी वेब साईट मेरे निजी ख्यालों का यानि कि जिंदगी से जुड़े हुए रूहानी नजरियों का वो कागजी पुलिंदा है जो ठसाठस भरे हुए बैंक लोकर्स से भी लाखों गुना ज्यादा अपनी जाईन्दा औलादों की तरहां बेहद अजीज है।
#vastu#vastutips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#vastu#vastutips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लक्ष्मणा का पौधा
सावन के महीने में घर में लक्ष्मणा का पौधा लगाना आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद शुभ माना जाता है। इसे गमले में या घर के गार्डन में लगा सकते हैं। यह पौधा धन को निरंतर आकर्षित करता है।
Labels:
#vastu#vastutips
मिट्टी का रंग
Labels:
#vastu#vastutips
अध्ययन कक्ष
अध्ययन कक्ष की दीवारे एवं फर्नीचर पर सफेद व पीले रंग की अधिकता शैक्षिक सफलता के प्राप्ति में निरन्तर सहयोग करती है ।
Labels:
#vastu#vastutips
'ॐ'
'ॐ' अनेक मत्रों की प्रारम्भिक ध्वनि है , भवन की सर्वोच्च ऊंचाई पर इस प्रकार लिखना चाहिए कि वह दूर से ही चमकता हुआ दिखाई दे ।
Labels:
#vastu#vastutips
दर्पण या टीवी :
बिस्तर के सामने दर्पण या टीवी नहीं होने चाहिए ,ऐसा इसलिए क्योंकि बिस्तर पर लेटते समय दर्पण में विश्रामा वस्था के प्रतिबिंब नहीं दिखने चाहिए , क्योंकि इससे घर में क्लेश और लड़ाई झगड़े होते हैं ।
Labels:
#vastu#vastutips
पूजा कक्ष
पूजा कक्ष घर के पूर्व या उत्तर- पूर्व भाग में बनाया जाना चाहिए तथा हल्के रंगों जैसे हल्का पीला ,सफेद और विभिन्न रंगों के अन्य हल्के शेड शामिल है।
Labels:
#vastu#vastutips
सूर्य का चित्र या प्रतिमा
पूर्वमुखी घरों में मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र या प्रतिमा लगाना शुभ होता है। इससे घरों में पूर्व दिशा की सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नौकरी एवं कारोबार के मामलों में भी यह शुभ फलदायी होता है।
Labels:
#vastu#vastutips
अध्ययन कक्ष
अध्ययन के लिए श्रेष्ठ दिशाएँ दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम हैं। यह बताया गया है कि ये दिशाएँ ध्यान केंद्रित करती हुई एकाग्रता बढ़ाती हैं।
Labels:
#vastu#vastutips
पानी की टंकी
वास्तु विज्ञान के अनुसार, पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा के मध्य की ओर लगानी चाहिए। इस दिशा में छत के अन्य भागों से ऊंचा चबूतरा बनाकर भी पानी की टंकियां रखी जा सकती हैं। वास्तु नियमानुसार यह बहुत ही शुभ होता है।
Labels:
#vastu#vastutips
मुख्य द्वार पर स्वस्तिक:
मुख्य द्वार की ऊपर की दीवार पर
स्थायी रूप से सिंदूरी, पीले, सुनहरे या गोल्डन कलर में स्वास्तिक का स्थायी निशान बनाना लाभकारी
होता है।
Labels:
#vastu#vastutips
लिविंग रूम:
गेस्ट रूम, लिविंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए, क्योंकि इसे धन और समृद्धि का क्षेत्र माना जाता है। वास्तु के अनुसार, बैठने की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि आप और आपके मेहमान उत्तर या पूर्व दिशा में बैठें।
Labels:
#vastu#vastutips
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कॉपीराइट
इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan
© Chetan Prakashan